27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त शिक्षकों की संविदा के आधार पर नियुक्ति को मंजूरी

पटना : बिहार सरकार ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विषयवार शिक्षण को सुनिश्चित करने के लिए संविदा के आधार पर सेवानिवृत्त शिक्षकों की नियुक्ति को आज मंजूरी प्रदान कर दी.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज संपन्न राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय समन्वय विभाग के […]

पटना : बिहार सरकार ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विषयवार शिक्षण को सुनिश्चित करने के लिए संविदा के आधार पर सेवानिवृत्त शिक्षकों की नियुक्ति को आज मंजूरी प्रदान कर दी.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज संपन्न राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय समन्वय विभाग के प्रधानसचिव ब्रजेश महरोत्रा ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विषयवार शिक्षण को सुनिश्चित करने के लिए संविदा के आधार पर सेवानिवृत्त शिक्षकों की नियुक्ति को आज मंजूरी प्रदान कर दी.

उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त शिक्षक अधिकतम 65 वर्ष की आयु तक संविदा के आधार पर बहाल किए जा सकेंगे.

महरोत्रा ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने प्रदेश के 72 हजार माध्यमिक विद्यलायों के भवन निर्माण और 122 उच्च माध्यमिक विद्यालयों के भवन को पूरा किए जाने के लिए 97 करोड 77 लाख 44 हजार रुपये की स्वीकृति तथा वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान इस मद में 25 करोड रुपये के व्यय को मंजूरी दे दी है.

उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद ने सिनियर रेजिडेंट एवं ट्यूटर तथा बिहार चिकित्सा शिक्षा सेवा भर्ती, नियुक्ति एवं प्रोन्नति (संशोधन) नियमावाली 2013 को अधिसूचित किए जाने को स्वीकृति प्रदान की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें