पटना: डेढ़ वर्ष में राजधानीवासियों को दो बड़े ओवरब्रिज मिल जायेंगे. बेलीरोड पर शेखपुरा-जगदेवपथ मोड़ के बीच फ्लाइओवर का निर्माण अप्रैल, 2015 तक पूरा हो जायेगा. मीठापुर-चिरैयाटाड़-एक्जिबिशन रोड उपरि पुल का विस्तार निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है. इसका निर्माण भी 2015 के मध्यम तक तक पूरा हो जायेगा. दोनों पुलों के निर्माण से शहरवासियों को सड़क जाम से छुटकारा मिलेगा.
2012 के दिसंबर में काम शुरू हुआ : 2012 के दिसंबर में पुल निर्माण का काम शुरू हुआ. पुल के लिए कुल 95 स्पैन (पिलर) में अब तक 33 तैयार हो चुके हैं. एक चौथाई फाउंडेशन तैयार हो चुका है. तीन स्पैन का काम पूरा हो गया है.
जगदेव पथ की ओर से काम किया जा रहा है. पुल निर्माण निगम के आधा दर्जन इंजीनियर काम देख रहे हैं. इनमें एक अधीक्षण अभियंता, दो एसडीओ और दो जूनियर इंजीनियर हैं. एक डिवीजन काम कर रहा है. पुल निर्माण के लिए अहमदाबाद की कंपनी रंजीत बिल्डकॉन को जिम्मेदारी दी गयी है. शिफ्ट किये गये पोल : निर्माण कार्य में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसके लिए सड़क के दोनों ओर बिजली पोल को शिफ्ट किया गया है.