28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने नीतीश के रिपोर्ट कार्ड को खारिज किया

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पेश अपनी सरकार के आठवें रिपोर्ट कार्ड को खारिज करते हुए कांग्रेस ने आज दावा किया कि इसमें इमानदारी के साथ आत्मविश्लेषण कम और आत्ममुग्धता एवं आत्म सम्मोहन अधिक दिखाई पडता है. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने राज्य सरकार के रिपोर्ट कार्ड को खारिज […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पेश अपनी सरकार के आठवें रिपोर्ट कार्ड को खारिज करते हुए कांग्रेस ने आज दावा किया कि इसमें इमानदारी के साथ आत्मविश्लेषण कम और आत्ममुग्धता एवं आत्म सम्मोहन अधिक दिखाई पडता है.

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने राज्य सरकार के रिपोर्ट कार्ड को खारिज करते हुए अपनी पार्टी की ओर से बिहार की असलियत नामक एक दस्तावेज जारी करते हुए आज दावा किया कि इस रिपोर्ट कार्ड में इमानदारी के साथ आत्मविश्लेषण कम और आत्ममुग्धता एवं आत्मसम्मोहन अधिक दिखाई पड़ता है.

उन्होंने वर्तमान सरकार को हर मोर्चे पर विफल रहने का दावा करते हुए कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों को किनारे करने के लिए उनका दल इस सरकार को अपना समर्थन जारी रखेगी. चौधरी ने कहा कि आंकडों की कलाबाजी करके आम जनता को गुमराह करना और वास्तविकता को स्वीकार नहीं करना. ऐसा तो यह सरकार हर बार करती रही है.उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के सुशासन की पोल तो स्वयं सरकार ही खोल दी है जब वह यह कहती है कि लगातार आठ वर्षों के शासन के बाद भी बिहार प्राय: प्रति व्यक्ति सहित अन्य सभी मानकों पर देश में सबसे पिछडा राज्य है.

चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार की संप्रग सरकार ने विभिन्न योजना के लिए 90 हजार करोड रुपये से अधिक राशि दी है, पर इन योजनाओं की असली तस्वीर क्या है इस पर जब हमने नजर डाली तो पाया कि कई ऐसी योजनाएं हैं जिसकी राशि बिहार सरकार खर्च करने में असफल रही है.उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध, महिला उत्पीडन, नक्सलवाद अथवा आतंकवाद के फैलते जाल की हो, इस प्रदेश का समाज निरंतर लहुलूहान होता रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें