।। कौशलेंद्र मिश्र ।।
पटना : पटना सीरियल बम ब्लास्ट का गुजरात कनेक्शन सामने आया है. इसमें इस्तेमाल टाइमर को आतंकियों ने गुवाहाटी से खरीदा था, जिसका निर्माण गुजरात के राजकोट में हुआ था. एनआइए की टीम ने इसके पूर्व आतंकियों द्वारा प्रयोग किये गये जिलेटिन की खरीद राजस्थान से किये जाने की पड़ताल की थी. बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर व पटना के गांधी मैदान में सीरियल बम ब्लास्ट को लेकर आइएम के आतंकियों ने पूरी तैयारी के साथ प्लान तैयार किया था.
पटना सीरियल बम ब्लास्ट में शामिल आतंकी सस्ते किस्म के मोबाइल फोन का प्रयोग कर रहे हैं. जैसे ही उनके एक फोन नेटवर्क को ट्रैक किया जाता है, वे मोबाइल सेट व सिम बदल देते हैं. सूत्रों ने बताया कि एक आतंकी के नेटवर्क को सर्विलांस पर जैसे ही लिया गया, उसने फोन बदल दिया. पटना ब्लास्ट में फरार आतंकियों में समस्तीपुर निवासी तहसीन उर्फ मोनू व रांची का हैदर उर्फ अब्दुल्ला शातिर हैं.
* मिल रही आम लोगों से सूचना : एनआइए ने आतंकियों के फोटोग्राफ जारी करने के साथ ही अपने फोन नंबर जारी किये हैं, ताकि लोग सूचना दे सकें. इन फोन नंबरों पर कई तरह की सूचनाएं आ रही हैं. एसएसबी को एनआइए ने कई इनपुट दिये हैं, जिसके आधार पर प्रमुख आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिल सकती है. सीतामढ़ी व आसपास के इलाकों में सघन जांच की जा रही है.
* 25 को आयेगी टीम : एनआइए की टीम 25 नवंबर को दरभंगा आयेगी. टीम मेहरे आलम व मो खुर्रम से पूछताछ करेगी.