गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिला स्थित आईडीबीआई बैंक की एक शाखा की सहायक प्रबंधक स्नेहा कुमारी सिंह (25) ने पुरानी चौक स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि स्नेहा ने जिस कमरे में आत्महत्या की है उसे सील कर दिया गया है और उनके घरवालों को सूचना दे दी गयी है. पटना निवासी स्नेहा के पिता अमरेन्द्र कुमार सिंह पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं.
उन्होंने कहा कि घरवालों के आने के बाद कमरे में तलाशी की जाएगी. घटना के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है.अविवाहिता स्नेहा गोपालगंज की उक्त बैंक शाखा में पिछले तीन वर्षो से कार्यरत थीं और नगर थाना क्षेत्र में ठाकुर मेंसन में किराये के मकान में रह रही थीं.
आज सुबह में जब साफ-सफाई करने वाली एक महिला ने स्नेहा के आवास का दरवाजा खटखटाया तो उसके नहीं खोलने पर उसने इसकी सूचना आसपास के लोगों दी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.
पुलिस ने स्नेहा के आवास का दरवाजा तोड़कर उसके घर में जब प्रवेश किया तो उसे एक कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया.स्नेहा ने अपने दुपट्टे की मदद से कमरे के पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी.