राकेश पुरोहितवार-
भागलपुर: भागलपुर से जुड़े तीन रेल खंडों के हॉल्ट-स्टेशन को उग्रवादी निशाना बना सकते हैं. इन रेल खंडों में उग्रवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. यह खुलासा विशेष शाखा के एसपी ने जमालपुर रेल एसपी को भेजे गये पत्र में किया. विशेष शाखा ने इन रेल खंडों पर विशेष चौकसी बरतने का भी सुझाव दिया है. पत्र में जिक्र है कि इन रेल खंडों में पड़ने वाले हॉल्ट, स्टेशन रेल कर्मचारी, रेल पुलिस थाना, रेलवे एस्कॉर्ट पार्टी रेल पुल-पुलिया पर उग्रवादी हमला कर सकते हैं. इसलिए तीनों रेल खंडों के 100 से अधिक स्टेशन, हॉल्ट की विशेष सुरक्षा की जाये.
हो चुके हैं कई नक्सली वारदात : इन रेल खंडों पर कई नक्सली वारदात हो चुके हैं. हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन में सिमुलतला(जमुई) स्टेशन के पास महिला उग्रवादियों ने पुलिस एस्कॉर्ट पार्टी पर हमला कर राइफल लूट लिया था. पुलिस जवानों की आंखों में मिरची पाउडर झोंक कर उनकी ही राइफल से उन्हें चलती ट्रेन में गोली मारी गयी थी. नक्सलियों ने झाझा रेल थाना पर हमला कर पुलिस जवान की हत्या कर दी थी तथा हथियार लूट लिये थे. हाल में भलुई हॉल्ट के पास नक्सलियों ने धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर ही हमला कर दिया था.