पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह मंत्री श्याम रजक ने अपराध के आंकड़ों पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय के बयान पर एतराज जताया है. उन्होंने भाजपा नेताओं को गोयबल्स व दंगाइयों का वंशज बताते हुए कहा कि आंकड़ों से खिलवाड़ करनेवाली पार्टी अपनी बाजीगरी कर जनता को दिग्भ्रमित कर सकती है.
श्री रजक ने भाजपा नेताओं से पूछा है कि वे बतायें कि पांच साल में गुजरात में संचेय अपराध अधिक हुए हैं या बिहार में. वर्ष 2012 में बिहार में 1,60,271 मामले दर्ज हुए, तो गुजरात में 3,62,649. यह आंकड़ा नेशनल क्राइम रेकॉर्ड ब्यूरो का है. सत्ता से बेदखल होने के बाद भाजपा आंकड़ों के खेल में लगी है.