– सुशील मोदी के आरोप पर नीतीश ने कहा
– गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर अहमदाबाद की एक युवती की जासूसी करवाने के लग रहे आरोप
पटना : भाजपा नेताओं का फोन टेपिंग और स्टिंग ऑपरेशन कराये जाने के आरोप पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि इसमें महारत रखनेवाले शायद उन्हीं (नरेंद्र मोदी की ओर इशारा) के यहां हैं. फोन टेपिंग और जासूसी की विशेषज्ञता मुङो नहीं है. यह सब विशेषता उन्हीं लोगों के पास हैं.
राजनीतिक हलकों में मुख्यमंत्री के इस बयान को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से हमला माना जा रहा है. भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर उनके आदेश से अहमदाबाद की एक युवती की जासूसी करवाने के आरोप लग रहे हैं.
कांग्रेस ने इस संबंध में एक सीडी जारी किया है, जिसमें नरेंद्र मोदी के खास माने जाने वाले अमित शाह ने ‘साहेब’ की चर्चा की है, जिनके इशारे पर युवती की निगरानी का आदेश दिया गया है. मोदी के विरोधियों का मानना है अमित शाह के साहेब गुजरात के मुख्यमंत्री ही हैं.
मंगलवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी नीतीश सरकार पर फोन टेपिंग व जासूसी कराने का आरोप लगाया था. बुधवार को एसएलबीसी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री से जब इस आरोप के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा- फोन टेपिंग, स्टिंग ऑपरेशन या जासूसी इसकी विशेषज्ञता हमलोगों के पास नहीं है. यह तो कहीं और है, शायद उन्हीं के यहां है.