33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ हाजियों का इंतकाल

पटना : बिहार से मक्का की पवित्र यात्रा पर गये 6,171 हजयात्री लौट आये हैं. हाजियों का आखिरी जत्था मंगलवार को गया एयरपोर्ट पर उतरा. गया से ही सभी हजयात्री अपने-अपने घर के लिए रवाना हो गये. जबकि हज के दौरान आठ हजयात्रियों की मौत हो गयी, जबकि एक लापता हो गये. हज कमेटी के […]

पटना : बिहार से मक्का की पवित्र यात्रा पर गये 6,171 हजयात्री लौट आये हैं. हाजियों का आखिरी जत्था मंगलवार को गया एयरपोर्ट पर उतरा. गया से ही सभी हजयात्री अपने-अपने घर के लिए रवाना हो गये. जबकि हज के दौरान आठ हजयात्रियों की मौत हो गयी, जबकि एक लापता हो गये.

हज कमेटी के पीआरओ नवाब अतिकुर्रजमां ने बताया कि बिहार से हाजियों का पहला जत्था 15 सितंबर को जेद्दा गया था, जबकि अंतिम जत्था नौ अक्तूबर को रवाना हुआ है. वहीं, हाजियों का पहला जत्था 26 अक्तूबर को लौटा था. उन्होंने बताया कि इस साल 6,180 हाजी जेद्दा की यात्रा पर गये थे.

इनमें सुपौल की बीबी आमना, पटना के शफीक, पूर्वी चंपारण के अब्दुल गफर, वैशाली के रजी अहमद अंजुम, सहरसा के शिवली, किशनगंज के खलीलुर्रहमान, खगड़िया के असलम और अब्दुल कादिर की हज के दौरान मौत हो गयी, जबकि हाजीपुर के मो खलील लापता हो गये.

गया में हजयात्रियों के अंतिम जत्थे की अगवानी करनेवालों में सेंटर हज कमेटी के सदस्य हाजी अब्दुल हक, राज्य हज कमेटी के सदस्य नेयाज अहमद, हज भवन के प्रतिनिधि मतिउर्रहमान, कन्वेनर मुमताज आलम के अलावा गया के डीएम, बीडीओ शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें