– सिरफिरे युवक का कारनामा
– बहनोई के मोबाइल पर भेजा अश्लील मैसेज
– राहुल पर सरिता विहार थाने में भी शिकायत
– डीएसपी ने दिया राहुल की गिरफ्तारी का निर्देश
– फेसबुक पर बनायी गलत आइडी
मुजफ्फरपुर : गुड़िया प्रकरण का मामला अभी थमा नहीं कि सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज गोविंदपुरी मोहल्ले में एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. भगवानपुर के रहने वाले राहुल कश्यप नाम के युवक ने उस लड़की का अश्लील पोस्टर बनवा कर उसके मोहल्ले में फेंक दिया.
यहीं नहीं, लड़की के पिता के मोबाइल पर मैसेज भेज कर इसकी जानकारी भी दी गयी. सोमवार को इस बाबत थाने में राहुल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
गोविंदपुरी मोहल्ले में पूजा (काल्पनिक नाम) रहती है. उसके पिता का कहना है कि भगवानपुर चौक स्थित प्रज्ञा नर्सिग होम के निकट राहुल कश्यप रहता है. छह माह से वह उनकी बेटी को परेशान कर रहा है. गलत आइडी से फेसबुक पर पूजा की तसवीर डालता है.
10 नवंबर की रात उसने पूजा के 100 से अधिक अश्लील फोटो मोहल्ले में फेंक दिया. इसके बाद उसने मोबाइल नंबर 7870097131 से मैसेज भेज कर जानकारी दी. वह सुबह पोस्टर उठा कर ले गये. उसकी इस हरकत पर शिकायत की गयी, तो उसने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी.
यहीं नहीं, मई माह में राहुल ने उनके दिल्ली के सरिता विहार में रहने वाले दामाद के मोबाइल पर अलग–अलग 12 मोबाइल से पूजा के संबंध में अश्लील मैसेज भेजा. कंप्यूटर से छेड़छाड़ कर अक्सर पूजा का किसी न किसी लड़के के साथ आपत्तिजनक फोटो बना कर दामाद के आवास पर फेंक देता था.
इसकी शिकायत सरिता बिहार थाने में दर्ज करायी गयी थी. सोमवार को सदर थाने में 509, 66,67(ए) आइटी एक्ट 2000 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मंगलवार को मामले की जानकारी मिलने पर नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार पूरे प्रकरण की जांच करने पहुंचे. उन्होंने प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश मिश्र को अविलंब राहुल की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है.