आरा : बिहार के भोजपुर जिले के बडहरा थाना अन्तर्गत इब्राहीमपुर स्कूल के समीप कल शाम एक जीप और एक मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार गंभीर रुप से घायल हुए तीन लोगों में से दो की मौत हो गयी.
पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने आज यहां बताया कि मृतकों के नाम फते यादव उर्फ रामानंद यादव (45) एवं मनन यादव (20) हैं. इन दोनों की मौत पटना मेडिकलकॉलेज अस्पताल इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हो गयी थी. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में गंभीर रुप से जख्मी एक अन्य व्यक्ति रामदहिन यादव का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है. मृतक और घायल बारा बसंतपुर गांव के रहने वाले हैं.
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुफस्सिल थाना अंतर्गत भकुरा गांव के समीप शव के साथ आज सुबह करीब डेढ़ घंटे तक आरा-बडहरा सडक को जाम किए रखा. यह जाम बाद में प्रशासन की ओर से उचित मुआवाजा दिए जाने का आश्वासन मिलने पर समाप्त हुआ. इस दुर्घटना के बाद जीप चालक वाहन सहित फरार हो गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.