मुजफ्फरपुर : भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का चयन भारत रत्न के लिए करने को चुनौती देते हुए तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे पर लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए बिहार के मुजफ्फरपुर की एक स्थानीय अदालत में आज एक मामला दायर किया गया. भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 419, 417, 504 और 120 (बी) के तहत दायर मामले में सचिन को भी एक आरोपी बनाया गया है.
यह मामला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एस पी सिंह की अदालत में एक स्थानीय अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दायर किया है. इसमें कहा गया है कि देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए हॉकी के जादूगर ध्यानचंद का चयन नहीं करके सचिन का किये जाने से देश के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. याचिकाकर्ता ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, केंद्रीय खेल मंत्री जितेंद्र सिंह, केंद्रीय खेल मंत्रालय के सचिव पर आरोप लगाया गया है कि तेंदुलकर का नाम शामिल करने के लिए ध्यानचंद का नाम हटाकर जनता की भावनाएं आहत की गई हैं.