पटना : राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भाजपा और जेडीयू पर हमला बोल दी हैं. राबड़ी देवी ने भारतीय जनता पार्टी को रावण और जनता दल यू के नीतीश कुमार को कंस बताया. गौरतलब हो कि बिहार के गया जिले में आज […]
पटना : राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भाजपा और जेडीयू पर हमला बोल दी हैं. राबड़ी देवी ने भारतीय जनता पार्टी को रावण और जनता दल यू के नीतीश कुमार को कंस बताया.
गौरतलब हो कि बिहार के गया जिले में आज आरजेडी की परिवर्तन रैली होने वाली है. रैली शुरू होने के कुछ ही देर पहले राबड़ी देवी ने राज्य सरकार और भाजपा पर हमला बोल दिया.लालू प्रसाद यादव की जेल यात्रा के बाद से राजद की यह पहली रैली होने जा रही है. लालू के जेल जाने के बाद से एक बार राजद पार्टी को कमजोर समझा जाने लगा था और पार्टी की नेतृत्व को लेकर लोगों में अंदरूनी कलह होने की स्थिति बनने लगी थी. लेकिन पूर्व की तरह लालू की पत्नी राबड़ी देवी ने एक बार फिर पार्टी की बागडोर अपने हाथों में ले ली हैं और एक सधे हुए राजनेता की तरह अपने विपक्षी पार्टी पर हमला बोलने लगी हैं.