पटना : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान कर अपने दो बच्चों के साथ आ रही कंकड़बाग की एक महिला के साथ सिटी राइड बस के खलासी ने छेड़खानी की है. महिला ने घटना की जानकारी पहले महिला थाना पुलिस को दी.
लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर महिला ने गांधी मैदान थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. गांधी मैदान थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खलासी को पकड़ने के लिए छापेमारी की, लेकिन वह फरार होने में सफल रहा.
महिला थाने को सौंपा गया मामला : पुलिस ने सिटी राइड बस को जब्त कर लिया है और खलासी के नाम की जानकारी ले रही है. गांधी मैदान पुलिस ने इस मामले को दर्ज आगे की कार्रवाई के लिए महिला थाना को सौंप दिया. गांधी मैदान थानाध्यक्ष राज बिंदु प्रसाद ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर खलासी के खिलाफ मामला दर्ज कर बस को जब्त कर खलासी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
बस से उतरने के दौरान हुई घटना : कंकड़बाग की महिला अपने दो बच्चों के साथ गांधी घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने गयी थी. स्नान करने के बाद महिला वहां से सिटी राइड बस से कारगिल चौक पर पहुंची और उतरने के क्रम में ही खलासी ने छेड़खानी की.महिला ने पुलिस को बताया है कि वह जब बस से उतर रही थी तो उसी दौरान खलासी ने उनके साथ गलत हरकत की.