जलालपुर छपरा (सारण).
छपरा-बनियापुर एनएच 101 पर कोठेया गांव के समीप विदेशी ब्रrा स्थान के निकट शनिवार की रात दो ट्रकों की सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर से दोनों ट्रकों का अगला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों के चालक की उसी में दब कर मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाने के दारोगा बीके पासवान घटनास्थल पर पहुंचे और जेसीबी मशीन मंगा कर दोनों चालकों के शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. इस संबंध में दारोगा श्री पासवान ने बताया कि मृत ट्रकचालकों में एक इसी थाना क्षेत्र के नूर नगर का निवासी शीला राय है, जबकि दूसरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा निवासी संदीप कुमार पांडेय है. शवों के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के साथ ही दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है. घटना के संबंध में बताया कि छपरा की ओर से बालू लदा ट्रक बनियापुर की तरफ जा रहा था. सामने से आ रहे खाली ट्रक के साथ सीधी टक्कर हो गयी. दोनों ट्रकों को जेसीबी मशीन की सहायता से सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया है तथा उसकी सुरक्षा के लिए चौकीदार को तैनात कर दिया गया है.