छपरा (सदर)
मंडल कारा छपरा में बंद विचाराधीन बंदी श्याम राय उर्फ श्यामनंद राय ने रविवार को इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. दमा से पीड़ित 75 वर्षीय बंदी दहेज हत्या के मामले में 24 अक्तूबर को गिरफ्तार हुआ था. वह परसा थाने के अन्याय गांव का निवासी था. बंदी की मौत के बाद जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश पर मजिस्ट्रेट के द्वारा जांच रिपोर्ट तैयार की गयी. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. मालूम हो कि मंडल कारा छपरा में 70 वर्ष से 100 वर्ष तक की उम्र के कम से कम 40 से 45 बंदी है, जिनमें चार लकवाग्रस्त, एक 60 वर्षीय अंधा के अलावा 103 वर्ष का दरियापुर थाने के इदुल पुर अमेरिका राय हत्या के मामले में सजा काट रहा है. मंडल कारा के अंदर स्थित अस्पताल में दर्जन भर बूढ़े एवं लाचार बंदियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से रखा गया है. हालांकि शनिवार को दो ड्रेसर की तैनाती जेल अस्पताल में हुई थी. इसके पूर्व कारा के बंदी ही इन लाचार बंदियों की देखभाल करते थे.