22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारी ही करेंगे सूबे का विकास

खगड़िया/भागलपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से विकास कार्यो में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि बिहार की तरक्की बिहार के लोग ही करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार पहले भी शीर्ष पर था, लेकिन बाद में पिछड़ गया. आप लोगों की मेहनत से बिहार फिर शीर्ष की तरफ अग्रसर है. बगैर आपके सहयोग के […]

खगड़िया/भागलपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से विकास कार्यो में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि बिहार की तरक्की बिहार के लोग ही करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार पहले भी शीर्ष पर था, लेकिन बाद में पिछड़ गया. आप लोगों की मेहनत से बिहार फिर शीर्ष की तरफ अग्रसर है. बगैर आपके सहयोग के यह संभव नहीं है.

ऐसा बिहार बनायेंगे कि दूसरे प्रदेश के लोग भी बिहार में रोजी-रोटी के लिए आयेंगे. वह शनिवार को खगड़िया के सोनमनकी घाट में बागमती नदी पर पुल निर्माण कार्य का आरंभ करने के बाद विकास रैली को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का नाम लिये बगैर कहा कि अब लाठी में तेल नहीं, कलम में स्याही पिलाने का जमाना है. बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल जरूर भेजें. बच्चियों की पढ़ाई के लिए सरकार ने विशेष व्यवस्था की है. सभी बच्चियों को छात्रवृत्ति दी जायेगी. बच्ची यदि पढ़ लेगी, तो पूरे परिवार को पढ़ा लेगी.

प्रत्येक तीन दिन पर एक नया पुल
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में प्रत्येक तीन दिनों पर पुल निर्माण निगम लिमिटेड एक नया पुल राज्य की जनता को सौंप रहा है. खगड़िया में कमला, खैरी धार, सुगर कोल, कबिला धार पर भी पुल बनाया जायेगा, ताकि यहां से डेढ़ घंटे में सहरसा पहुंच जा सके. अब हमारी योजना है कि सभी गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ना है. इसके लिए योजना तैयार कर ली गयी है. सभी गांवों को अब 12 मासी सड़कों से जोड़ा जायेगा.

इस मौके पर शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही, उद्योग मंत्री डॉ रेणु कुमारी कुशवाहा, सांसद दिनेश चंद्र यादव, विधायक पूनम देवी यादव, रामचंद्र सदा, पन्ना लाल सिंह पटेल व अरुण कुमार यादव, पूर्व मंत्री आरएन सिंह, पथ निर्माण विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत, पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष संजीव हंस, मुख्यमंत्री के सचिव अंजनी कुमार सिंह मौजूद थे.

मुख्यमंत्री खगड़िया से हेलीकॉप्टर से नवगछिया पहुंचे और कोसी पर बन रहे विजय घाट पुल का हेलीकॉप्टर से ही निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने निर्माण कंपनी सिंगला और सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ पुल निर्माण की समीक्षा की और निर्माण तेज करने का निर्देश दिया. बाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वह 2015 में मंकर संक्राति (14 जनवरी) को इस पुल का उद्घाटन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें