पटना: उपभोक्ता अगले साल बिजली बिल में भारी वृद्धि के झटके के लिए तैयार रहें. एक अप्रैल, 2014 से बिजली बिल में वृद्धि के लिए बिजली कंपनियों ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग को प्रस्ताव सौंप दिया है. इसमें 82 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव दिया है. कंपनी की ओर से मुख्य अभियंता एसके सिंह व एसकेपी सिंह ने प्रस्ताव सौंपा.
आयोग इस पर मार्च, 2014 तक निर्णय ले लेगा. प्रस्ताव स्वीकार हो गया, तो शहरी क्षेत्र में न्यूनतम 2.85 रुपये प्रति यूनिट मिलनेवाली बिजली 5.18 रुपये तक हो सकती है.
प्रस्तावित टैरिफ में सिंचाई व कुटीर ज्योति पर दिये जा रहे अनुदान का हवाला देते हुए कंपनी ने कहा है कि वर्तमान में बिजली आपूर्ति में संचरण-वितरण का नुकसान अधिक है. इस बार भी 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के एवज में उपभोक्ताओं से प्रीमियम चार्ज वसूलने का प्रस्ताव इस बार भी तैयार किया गया है.