सोनपुर : बिहार के सारण जिला में गंगा किनारे प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाला विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला आज से शुरु हो गया. पालतू मवेशियों की बिक्री के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए चर्चित इस मेले का उद्घाटन आज भू राजस्व मंत्री रमई राम ने किया. इस वर्ष जुलाई महीने में बोधगया और पिछले 27 अक्तूबर को पटना में सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद इस मेले अधिक संख्या में लोगों के आने को ध्यान में रखकर इस बार सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
सारण के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि सोनपुर मेले में 20 पुलिस चौकियों की स्थापना की गयी है और वहां सुरक्षा की जांच के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को हेंड मेटल डिटेक्टर मुहैया करा गए हैं तथा गंगा नदी में नौका के जरिए गश्ती की व्यवस्था की गयी है. अगले एक माह तक चलने वाले इस मेले के दौरान पर्यटन विभाग की देख-रेख में अपनी कलाओं का प्रदर्शन करने के लिए कोलकाता, वाराणसी, दिल्ली और असम से 400 से अधिक थियेटर कलाकार सोनपुर मेला पहुंच चुके हैं.
इस मेले के दौरान आयोजित किए जाने वाले घोडा दौड और डॉग शो के साथ मेले के प्रति और आकर्षक बढाने के लिए इस साल से इसमें वाटर केनिंग और पैरा ग्लाईडिंग को भी शामिल किया गया है. सोनपुर मेला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आम जरुरत की चीजों के साथ इलेक्ट्रोनिक और आईटी से जुडी सामग्रियों के भी स्टॅाल लगाए गए हैं.