23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर का लाल है केबीसी-7 का एडिटर

भागलपुर: फिल्म जगत में भागलपुर के कलाकार लगातार अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं. कभी रुपहले परदे पर, तो कभी परदे के पीछे. परदे के पीछे संपादन (एडीटिंग) की ऐसी भूमिका जिसमें छोटी सी चूक से सब गुड़गोबर. यानी छोटे-छोटे दृश्यों को इस प्रकार लय में लाना कि हॉल में या घर में टेलीविजन […]

भागलपुर: फिल्म जगत में भागलपुर के कलाकार लगातार अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं. कभी रुपहले परदे पर, तो कभी परदे के पीछे. परदे के पीछे संपादन (एडीटिंग) की ऐसी भूमिका जिसमें छोटी सी चूक से सब गुड़गोबर. यानी छोटे-छोटे दृश्यों को इस प्रकार लय में लाना कि हॉल में या घर में टेलीविजन के सामने बैठा व्यक्ति खुद उन दृश्यों में जीने को मजबूर हो जाये.

ऐसी ही प्रतिभा की कड़ी में शामिल है अपने शहर का लाल कुमार प्रियदर्शी. फिलहाल वे सोनी चैनल पर प्रसारित कौन बनेगा करोड़पति 7 में संपादन की जिम्मेवारी निभा रहे हैं. संपादन भी किसका महानायक अमिताभ बच्चन के कार्यक्रम का.

विक्रमशिला कॉलोनी, तिलकामांझी के प्रियदर्शी छह वर्षो से फिल्मों व धारावाहिकों का संपादन कर रहे हैं. परदे के पीछे के हीरो प्रियदर्शी की चमक आप उस समय सिनेमा हॉल के परदे व टेलीविजन पर फिल्मों व कार्यक्रमों में शामिल कलाकारों के चेहरे पर देख सकते हैं, जब वे धारा प्रवाह संवाद बोलते या कुछ करते हैं, क्योंकि इन सबको काट-छांट कर एक सूत्र में पिरोया होता है प्रियदर्शी ने. अभी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं वो कौन बनेगा करोड़पति 7 में.

शैलेंद्र कुमार झा के पुत्र प्रियदर्शी खाना बनाने व क्रिकेट खेलने के शौकीन हैं.

प्रभात खबर से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने रोहित मिश्र निर्देशित फिल्म दि बुक व रोमांटिक लघु फिल्म दि लास्ट क्रिसमस का भी संपादन किया है. टेलीविजन पर आनेवाले आइटीए अवार्ड (स्टार प्लस), पौंड फेमिना मिस इंडिया (लाइव), गोल्डेन पेटल अवार्ड (कलर्स), रेडियो मिरची अवार्डस, स्टार स्क्रीन अवार्डस (स्टार प्लस), फिल्मफेयर (सोनी), कलर स्क्रीन अवार्डस (कलर्स) आदि कार्यक्रमों का भी प्रियदर्शी संपादन कर चुके हैं.

2008 की बाढ़ पर भी बनायी फिल्म
बिहार में वर्ष 2008 में आयी बाढ़ की विकराल को भी प्रियदर्शी ने डॉक्यूमेंट्री में समेट लिया. इस बाढ़ में भारी तबाही हुई थी. प्रियदर्शी ने आर प्लानेट अर्थ प्रोडक्शन की डॉक्यूमेंट्री बिहार फ्लड 2008 (2009) का संपादन किया. बिहार से जुड़े होने के कारण इसको उन्होंने और जीवंत बना दिया. इसे देखनेवाले आज भी सिहर उठते हैं.

महानायक ही नहीं भगवान पर भी काम किया
सचिन तेंडुलकर की पूरी जिंदगी पर काम होने की बारी थी, तो इसके लिए भी प्रियदर्शी चुने गये. अपने काम के बल पर अलग पहचान के कारण इथिक्स फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने इन्हें संपादन की जवाबदेही सौंपी और वर्ष 2009 में सचिन पर डॉक्यूमेंट्री दि गॉड ऑफ क्रिकेट-सचिन तेंडुलकर बन कर तैयार हो गया. यह डॉक्यूमेंट्री आज भी सचिन को नजदीक से जानने का एक बेहतरीन माध्यम है.

इस तरह बने संपादक
प्रियदर्शी ने भागलपुर स्थित विक्रमशिला एकेडमी से 10वीं व टीएनबी कॉलेज से 12वीं की शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद दिल्ली में रहकर इग्‍नू से 2005 में बीआइटी की डिग्री ली. एशियन एकेडमी फिल्म एंड टेलीविजन, नयी दिल्ली से वीडियो एडीटिंग में डिप्लोमा किया. इसके बाद श्री अरोबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन, नयी दिल्ली से नन लीनियर एडीटिंग में डिप्लोमा किया. फिर उन्होंने फिल्म जगत में संपादन का काम शुरू किया.

रियलिटी शो के भी बने संपादक

प्रियदर्शी ने कई रियलिटी शो का भी संपादन किया. कुछ खास नीचे अंकित

रियलिटी शो ……… वर्ष ………… चैनल

इंडियन आइडल जूनियर ……… 2013 ………… सोनी

इंडियन आइडल 6 ……… 2012 ………… सोनी

जस्ट डांस ……… 2011 ………… स्टार प्लस

वाइफ बिना लाइफ ……… 2011………… स्टार प्लस

मास्टर शेफ इंडिया सीजन 1 ……… 2010 ………… स्टार प्लस

जरा नच के दिखा ……… 2010 ………… स्टार प्लस

डांस प्रीमियर लीग ……… 2009 ………… सोनी

अरे दीवानों मुङो पहचानो ……… 2009 ………… स्टार प्लस

जलवा फोर टू का वन ……… 2009 ………… 9एक्स

कौन जीतेगा बॉलीवुड का टिकट ……… 2008………… 9एक्स

कभी कभी प्यार कभी कभी यार ……… 2008 ………… सोनी

धूम मचा दे ……… 2008 ………… एनडीटीवी इमेजिन

झूम इंडिया ………..2008…………..सहारा वन

प्रियदर्शी का भागलपुर कनेक्शन

घर का नाम – सोनी

पिता शैलेंद्र कुमार झा भागलपुर माइनिंग विभाग से सेवानिवृत्त

भागलपुर में रहते हैं मां, पापा व अंकल

बहुत मिस करते हैं – मां के हाथ का बना भोजन

बहुत अच्छा लगता है – अमिताभ बच्चन जी के साथ काम करना

भागलपुर में पसंदीदा जगह – सैंडिस कंपाउंड व हवाई अड्डा.

स्वभाव- बचपन में बहुत शांत थे.

10वीं – विक्रमशिला एकेडमी से

12वीं- टीएनबी कॉलेज से

मित्र- रविशंकर, विशाल, अभिषेक

भविष्य की योजना- फिल्म निर्देशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें