पटना : सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट संजय कुमार यादव को एसटीएफ ने गया से गिरफ्तार कर लिया है. नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान की सूचना आरोपी असिस्टेंट कमांडेंट नक्सलियों को उपलब्ध कराते थे. एसटीएफ ने सीआरपीएफ अधिकारी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य एकत्रित करने के बाद इमामगंज थाने (गया)में मामला दर्ज कराया है. आरोपी अधिकारी के साथ ही इमामगंज निवासी प्रदीप यादव को भी गिरफ्तार किया गया है. संजय बाराचट्टी में तैनात सीआरपीएफ की 159 बटालियन में तैनात थे. पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ करेगी.
* फोन सर्विलांस से मिले साक्ष्य
बाराचट्टी व चकरबंधा में तैनाती के दौरान नक्सली नेताओं के साथ आरोपी अधिकारी की बातचीत होती थी. साक्ष्य फोन सर्विलांस पर एकत्र किये गये हैं. ग्रामीण प्रदीप ने भी कहा कि उन्हें आरोपी अधिकारी समय-समय पर सूचना उपलब्ध कराते थे.