पटना: मुहर्रम को लेकर पूरे राज्य में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. प्रत्येक ताजिया के निकलने का समय, रूट व तिथि निर्धारित कर दी गयी है. बिना लाइसेंस ताजिया निकालने की अनुमति नहीं होगी. सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. इनमें एसएसबी, सीआरपीएफ व बिहार सैन्य पुलिस बल के जवानों को लगाया गया है.
अपर पुलिस महानिदेशक, विधि- व्यवस्था एसके भारद्वाज ने बताया कि शांतिपूर्ण मुहर्रम के जुलूस के निकालने को लेकर वोलेंटियर का भी सहयोग लिया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक पटना, भागलपुर, नवादा, सीतामढ़ी, नालंदा, बक्सर व औरंगाबाद में जिला पुलिस बल की मांग के अनुरूप अतिरिक्त सुरक्षा बलों को लगाया गया है.
यहां एसएसबी के जवानों को रैफ के तर्ज पर कार्रवाई के लिए तैनात किया गया. साथ ही केंद्रीय रैफ व स्टेट रैफ को भी तैनात किया गया है. जहां पहले से जहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है, उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा गया है. सेंट्रल रैफ की दो एसएसबी की चार कंपनियों को लगाया गया है. ताजिया के साथ चलनेवाले वोलेटिंयर के लिए प्रशासन ने पहचानपत्र जारी किया है. इन्हें जुलूस के आगे, पीछे व बीच में रहने के लिए कहा गया है. इन सभी वोलेटिंयर के फोन नंबर व अन्य जानकारी संबंधित थाना प्रभारी, डीएसपी व एसपी के पास दिये गये हैं.