पटना: बिहार के कई जिलों में नमक की कमी की चर्चा को अफवाह बताते हुए बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने भाजपा पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि गणोश जी को दूध पिलाकर देश में लोगों के बीच भ्रम पैदा करने वाली ऐसी पार्टियां आम जनता के रसोई घरों से नमक गायब कराने का भी अफवाह फैला सकती है.
बिहार के समस्तीपुर, सीतामढी, दरभंगा, मधुबनी और बेगूसराय आदि जिलों में नमक की किल्लत के कारण उसे उंचे दाम में बेचे जाने को अफवाह बताते हुए रजक ने भाजपा पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि गणोश जी को दूध पिलाकर देश में लोगों के बीच भ्रम पैदा करने वाली ऐसी पार्टियां आम जनता के रसोई घरों से नमक गायब कराने का भी अफवाह फैला सकती है.
उन्होंने आरोप लगाया कि संप्रदायिक शक्तियां तेजी से हावी होकर जनता को गुमराह करने का काम रही है ऐसे में नमक तो क्या वे किसी भी चीज को गायब करा सकते हैं. रजक ने कहा कि प्रदेश में नमक की कहीं भी कोई कमी नहीं है और जनता से इसको लेकर फैलायी गयी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की.
मंत्री ने कहा कि सभी जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि नमक की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए तथा निर्धारित अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक राशि लेने वाले दुकानदारों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए.