22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोना नहीं, बेशकीमती धरोहर मिलेगी

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के अनेक स्थल हैं. यहां खुदाई में सोना नहीं निकलेगा, लेकिन सोने से बेशकीमती धरोहर मिलेगी. इससे इतिहास के पन्नों से धूल हट सकती है. इतिहास के नये पन्ने जुट सकते हैं. महावीर मंदिर परिसर में बुधवार को विराट रामायण मंदिर […]

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के अनेक स्थल हैं. यहां खुदाई में सोना नहीं निकलेगा, लेकिन सोने से बेशकीमती धरोहर मिलेगी. इससे इतिहास के पन्नों से धूल हट सकती है. इतिहास के नये पन्ने जुट सकते हैं. महावीर मंदिर परिसर में बुधवार को विराट रामायण मंदिर परिसर के मॉडल का अनावरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि

कंबोडिया के लोग नहीं चाहते थे कि इस मंदिर में उनके नाम का प्रयोग हो, इसलिए मेरे सुझाव पर इस मंदिर का नामकरण विराट रामायण मंदिर के रूप में किया गया है. उन्होंने कहा कि समाज में प्रेम, सामाजिक समरसता बनी रहे, इसके लिए धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए रामायण, सूफी, बुद्घ सर्किट बनाये गये हैं. उन्होंने उम्मीद जाहिर कि बिहार के ऐतिहासिक स्थलों एवं विराट रामायण मंदिर को देखने लाखों की संख्या में लोग यहॉ आयेंगे. यह श्रद्घा के बड़े केंद्र के रूप में स्थापित होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की उपस्थिति में विराट रामायण मंदिर के स्वरूप के प्रस्तुतीकरण समारोह में उपस्थित होकर मुङो अत्यधिक खुशी हो रही है. उन्होंने शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज का आशीर्वाद भी लिया.

मुख्यमंत्री ने धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने महावीर मंदिर के स्वरूप को बदल दिया. चढ़ावे का उपयोग जनहित में कर महावीर कैंसर संस्थान की स्थापना की. डॉ जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह संस्थान आगे बढ़ रहा है. यह राज्य के बाहर के मरीज भी आकर इलाज करा रहे हैं. बिहार के अन्य मंदिरों के हाल को ठीक और व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी भी आचार्य किशोर कुणाल को सौंपी गयी है. अनेक जगहों पर मंदिर के पैसे से जनसेवा की जा रही है. श्री कुणाल की धार्मिक कार्यो में इतनी रुचि बढ़ गयी कि उन्हें अयोध्या मामले के लिए विशेष कार्य पदाधिकारी भी बनाया गया था.

महावीर मंदिर में सीताराम महायज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ को संपन्न करने के लिए तिरुपति संस्कृत विवि से पांच विद्वान बुलाये गये हैं. मौके पर महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल, महावीर कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार सिंह व डॉ एसएनपी सिन्हा समेत कई लोग मौजूद थे.

गुजरात में मूर्ति बिहार में मंदिर
गुजरात में देश की सबसे बड़ी मूर्ति स्थापित की जा रही है, तो बिहार में विश्व का सबसे बड़ा और ऊंचा मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. गुजरात के भरूच जिले में लौह पुरुष सरदार पटेल की सबसे बड़ी मूर्ति स्थापित की जायेगी. हाल ही में वहां के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शिलान्यास किया है. इसकी लागत 2074 करोड़ है. दूसरी ओर बिहार में विराट रामायण मंदिर के निर्माण किया जा रहा है.

उसे (गुजरात में बनायी जा रही सरदार पटेल की मूर्ति) पूजा नहीं जा सकता, पर नीतीश के प्रदेश में बनाये जा रहे विश्व के सबसे बड़े मंदिर में पूजा की जा सकती है.

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती , शंकराचार्य, द्वारका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें