पटना: पटना नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था अच्छी हो इसके लिए दैनिक वेतन सफाई मजदूरों की बहाली की जायेगी. सशक्त स्थायी समिति/निगम बोर्ड में लिये गये निर्णय के आलोक में सफाई कर्मचारी जो सेवानिवृत या सेवा काल में मृत्यु हो गयी, उनके स्थान पर वार्डो में दैनिक वेतन सफाई मजदूर रखने की योजना है.
19 नवंबर, 2013 को सशक्त स्थायी समिति की होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है. इसके साथ दर्जन भर योजनाओं की समीक्षा की जायेगी. वहीं पटना नगर निगम में कार्यरत बिहार प्रशासनिक सेवा के कितने पदाधिकारी हैं, कितने समय से कहां पदस्थापित हैं व इनकी पदस्थापना की क्या प्रक्रिया है, इस पर चर्चा की जायेगी.
19 नवंबर को होनीवाले बैठक में प्रस्ताव
5 लाख, दस लाख, व 15 लाख रुपये की योजना की प्रगति की समीक्षा
चापाकल/लाइट लगाने की समीक्षा
स्लम बस्ती की प्रगति की समीक्षा
निगम क्षेत्र में मूत्रलय बनाने की समीक्षा
सशक्त स्थायी समिति से वर्ष 2013 में पारित किये गये प्रस्तावों के अनुपालन की समीक्षा
निगम क्षेत्र में चल रहे साफ सफाई कार्योकी समीक्षा
विज्ञापन में किये जा रहे कार्य/वसूली की समीक्षा
इ-गवर्नेस की कार्य प्रणाली की विस्तृत जानकारी