नवादा : बिहार के नवादा जिले के धमौल थाना अंतर्गत धमौल बाजार के समीप आज एक बस और ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर में ऑटो रिक्शा पर सवार चार व्यक्ति घायल हो गये.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों में से एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है और बाकी को इलाज के लिए धमौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने बताया कि इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगा दी है जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.