बैकुंठपुर. एमडीएम में अनियमितता और नहीं बनने के कारण आखिरकार ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और ग्रामीणों ने विद्यालय में जाकर जम कर हंगामा किया. विद्यालय में पहुंचे ग्रामीणों ने हेडमास्टर से रजिस्टर लेकर किचेन शेड में रख कर ताला जड़ दिया. उग्र ग्रामीण तत्काल मोबाइल से अनियमितता की शिकायत डीएम, एसडीओ तथा एमडीएम प्रभारी से की. डीएम की सूचना पर तत्काल उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआ पहुंचे तथा ग्रामीणों को शांत कराया. जांच के क्रम में प्रधानाध्यापिका शैल देवी ने एमडीएम नहीं बनने का कारण बच्चों की अनुपस्थिति बतायी, जबकि जांच क्रम में पाया गया कि 11 नवंबर को 556 बच्चों की हाजरी बनी थी, जबकि शिक्षकों ने बच्च नहीं आने की बात बतायी. वहीं मंगलवार को 44 विद्यार्थी उपस्थित थे, जबकि हाजिरी 235 की बनी थी. हैरत तो यह थी की 13 नवंबर को एडवांस हाजिरी वर्ग एक से 199 विद्यार्थियों की 12 नवंबर को ही बना ली गयी थी. जांच अधिकारियों में बीडीओ राजीव रंजन, सीओ वकील सिंह, बीइओ डॉ नंदनी तथा एमडीएम प्रभारी हेमंत कुमार को ग्रामीणों तथा छात्र- छात्रओं ने कई अनियमितताओं से अवगत कराया. अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजने एवं कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए.
BREAKING NEWS
एमडीएम को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा
बैकुंठपुर. एमडीएम में अनियमितता और नहीं बनने के कारण आखिरकार ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और ग्रामीणों ने विद्यालय में जाकर जम कर हंगामा किया. विद्यालय में पहुंचे ग्रामीणों ने हेडमास्टर से रजिस्टर लेकर किचेन शेड में रख कर ताला जड़ दिया. उग्र ग्रामीण तत्काल मोबाइल से अनियमितता की शिकायत डीएम, एसडीओ तथा एमडीएम प्रभारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement