तारानरहवां (गोपालगंज). आसाराम के अवैध आश्रमों पर प्रशासनिक कार्रवाई आरंभ हो गयी है.गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रख्ांड के तारा नरहवां में बनाये गये आसाराम के अवैध आश्रम की सरकारी जमीन की जांच आरंभ हो गयी है. डीएम के आदेश के बाद कुचायकोट के अंचल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम मंगलवार को आश्रम की जमीन और आश्रम से संबंधित अन्य जानकारी ली. आसाराम के इस आश्रम को लेकर घंटों ग्रामीणों से भी पूछताछ की गयी. उनके बयान को भी दर्ज किया गया . जांच आरंभ होने से इलाके के लोगों में इस सरकारी जमीन के खाली होने की अब उम्मीद जगी है. प्रथम दृष्टया में जमीन गैरमजरूआ किस्म का बताया गया है. जांच टीम घंटों आश्रम के कैंपस में जाकर लोगों से बातचीत की . बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने इस सरकारी जमीन को मुक्त करा कर खेल मैदान बनाने की मांग भी अधिकारियों के समक्ष की है. ध्यान रहे कि. वर्ष 27 जनवरी, 2000 को यहां आसाराम के आश्रम की नींव डाली गयी थी, तब से इलाके के कई संभ्रांत और सभ्य घरों के लोगों को जोड़ कर न सिर्फ यहां प्रवचन का कार्यक्रम चलता था, बल्कि आश्रम की बनायी गयी दवाओं को भी बेचा जाता था.यहां दर्जन भर आसाराम के सेवादार स्थायी रूप से रहते थे. स्थानीय सैकड़ों की संख्या में लोग संत आसाराम के शिष्य बन चुके थे.
BREAKING NEWS
आसाराम के अवैध आश्रम की जांच शुरू
तारानरहवां (गोपालगंज). आसाराम के अवैध आश्रमों पर प्रशासनिक कार्रवाई आरंभ हो गयी है.गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रख्ांड के तारा नरहवां में बनाये गये आसाराम के अवैध आश्रम की सरकारी जमीन की जांच आरंभ हो गयी है. डीएम के आदेश के बाद कुचायकोट के अंचल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम मंगलवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement