22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलयेशिया से सीवान को चला युवक नहीं पहुंचा घर

दरौंदा.थाना क्षेत्र के कमसड़ा गांव निवासी एक युवक मलयेशिया में रह कर नौकरी करता था. चार दिन पहले सीवान आने के लिए वह मलयेशिया से निकला और वहां से कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट पहुंचा. वहां उतरने के बाद उसने परिजनों को फोन कर पूर्वाचल ट्रेन से घर आने की बात कही. लेकिन मंगलवार तक वह […]

दरौंदा.थाना क्षेत्र के कमसड़ा गांव निवासी एक युवक मलयेशिया में रह कर नौकरी करता था. चार दिन पहले सीवान आने के लिए वह मलयेशिया से निकला और वहां से कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट पहुंचा. वहां उतरने के बाद उसने परिजनों को फोन कर पूर्वाचल ट्रेन से घर आने की बात कही. लेकिन मंगलवार तक वह घर नहीं पहुंचा. इधर उसके घर नहीं पहुंचने पर परिजन चिंतित हो गये. उन्होंने मुजफ्फरपुर, छपरा व सीवान जीआरपी को इसके बारे में सूचना दी. वहीं परिजन किसी अनहोनी की आशंका में सहमे हुए हैं. बता दें कि दरौंदा के कमसड़ा गांव निवासी राधा चरण साह का पुत्र कृपा शंकर साह तीन वर्षो से मलयेशिया में नौकरी करता था. आठ नवंबर को उसने परिजनों से घर आने की बात कही. इसके बाद वह मलयेशिया से रवाना हो गया. नौ नवंबर को कृपा शंकर कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट पहुंचा. एयरपोर्ट से बाहर आकर उसने परिजनों को फोन किया कि वह कोलकाता पहुंच गया है. दोपहर में पूर्वाचल एक्सप्रेस पकड़ घर आ रहा है. इधर अगले दिन परिजन पूर्वाचल के आने के समय पर स्टेशन पहुंच गये, लेकिन कृपा शंकर का कहीं पता नहीं चला. काफी देर तक परिजन स्टेशन पर खाक छानते रहे, लेकिन वह उन्हें नहीं मिला. इसके बाद परिजन मायूस होकर घर चले आये. दो दिन बीतने के बाद भी घर नहीं पहुंचने पर परिजन चिंतित हो गये और जीआरपी के पास पहुंचे. उन्होंने राय लेते हुए इस घटना की सूचना सीवान के अलावा छपरा व मुजफ्फरपुर जीआरपी को दी. इधर परिजन अनहोनी की आशंका में सहमे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें