पटना: भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संवेदनहीन, विश्वासघाती व जनविरोधी करार देते हुए उनसे अविलंब इस्तीफा देने की मांग की है. पार्टी नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार को जनता के दु:ख की नहीं, अपने सुख की चिंता है. इसलिए वे जनता के दु:ख में शामिल नहीं होते.
पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रस्ताव पारित कर कहा कि मुख्यमंत्री का मुख्य उद्देश्य सिर्फ सरकार में बने रहना है. उन्होंने जनादेश का अपमान किया, इससे जनता में भारी आक्रोश है. प्रदेश की जनता अब परिवर्तन चाहती है. इसकी शुरुआत लोकसभा चुनाव में जदयू को परास्त करने से होगी. बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि हुंकार रैली में मृतकों के परिजनों से मिलने उनके घर सीएम नहीं गये और न ही उन्होंने विभिन्न अस्पतालों में भरती घायलों का कुशलक्षेम पूछने की ही कोशिश की. क्या यही संवेदनशीलता है.
प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे ने कहा कि सरकार की संवेदनशीलता पूरी तरह मर गयी है. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान को हमेशा आगे रखेगी. मौके पर पूर्व मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, गिरिराज सिंह, एमएलसी लाल बाबू प्रसाद, निवेदिता सिंह, मिथिलेश तिवारी, डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता भी मौजूद थे.