सीतामढी : बिहार के सीतामढी जिला बरगिनिया थाना अंतर्गत अखटा घाट के समीप बागमती नदी में आज एक देशी नौका के असंतुलित होकर डूब जाने से उसपर सवार एक बच्ची की मौत हो गयी जबकि एक बालक लापता बताया जा रहा है.बरगिनिया प्रखंड विकास पदाधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि बरगिनिया गांव से अखटा घाट की ओर जा रही नौका पर 40 से 45 लोग सवार थे जिसके बीच नदी में असंतुलित होकर डूब जाने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी जबकि करण साह नामक एक बालक लपाता बताया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि बच्ची का शव बरामद हो गया है जबकि बालक की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया है. हेमंत ने बताया कि नौका पर सवार बाकी अन्य लोग तैरकर सुरिक्षत नदी के बाहर निकल आए हैं.