टेकाबीघा हॉल्ट के पास से युवक का शव बरामद
बख्तियारपुर : रविवार की अहले सुबह पुलिस ने टेकाबीघा हॉल्ट के पास से 30 वर्षीय युवक का क्षत–विक्षत शव बरामद किया. हत्या धारदार हथियार से की गयी प्रतीत होती है. मृतक नगर पंचायत क्षेत्र के अब्बु महमतपुर निवासी राजद नेता भरत सिंह के भतीजे व लक्ष्मण सिंह का पुत्र मंजय कुमार सिंह बताया जाता है.
आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसकी कहीं अन्यत्र हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया . राजद नेता के भतीजे की हत्या की खबर से क्षेत्र में दहशत है.
हत्या का कारण भूमि विवाद
हत्या के कारणों का खुलासा करते हुए राजद नेता भरत सिंह ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर प्रखंड के काला दियारा निवासी मुलायम यादव उर्फ वकील राय, रवींद्र यादव, लखींद्र यादव आदि ने करीब डेढ़ माह पूर्व उनके भतीजे मंजय के साथ मारपीट की थी. इन सबों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी.
यह घटना पुलिस की जानकारी में है. उन्होंने बताया कि शनिवार को मुलायम, रवींद्र व लखींद्र ने रानीसराय गांव के धर्मराज यादव द्वारा उसे घर से बुलवाया. धर्मराज उसे बहला–फुसला कर टेकाबीघा ले गया. लोगों ने दोनों को शाम 5.30 के करीब बरौनी पैसेंजर पर बख्तियारपुर में चढ़ते भी देखा था.
धर्मराज ने उसे टेकाबीघा में उतार लिया तथा रात में खिला–पिला कर सुनियोजित ढंग से मुलायम, रवींद्र, लखींद्र , धर्मराज आदि ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. इसके बाद साक्ष्य छुपाने को लेकर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया.
एएसपी ने लिया जायजा
इस बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी राजेंद्र कुमार भील थाने पहुंचे. परिजनों की आशंका की पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया कि हत्यारों ने बड़ी चालाकी से उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया ताकि इसे हत्या के बजाय दुर्घटना समझा जाये. उन्होंने मृतक के परिजनों व थानाध्यक्ष से घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया.
प्राथमिकी दर्ज
मृतक के पिता लक्ष्मण सिंह ने इस संबंध में मुलायम यादव उर्फ वकील राय, रवींद्र यादव, लखींद्र यादव, नागेंद्र यादव, धर्मराज यादव व रोशन यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस अपराधियों की धर–पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. इधर, पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया.