पटना: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर की जनसभा में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पटना में उन्हें उड़ाने की साजिश के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
शुक्रवार को छठ घाट का निरीक्षण करने के बाद गायघाट में संवाददाताओं द्वारा पूछे गये सवाल को उन्होंने टाल दिया.
सीएम ने सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सभी सवालों का जवाब देने की बात कही. उन्होंने कहा कि छठपर्व के मौके पर बेहतर सोचा जाता है. शनिवार को छठ महापर्व समाप्त हो जायेगा, तभी कुछ कहूंगा.