आरा : बिहार के भोजपुर जिला में आज एक निजी बस के सडक किनारे खडड में पलट जाने से उसपर सवार पांच यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि 22 अन्य यात्री घायल हो गये.
पीरो के पुलिस उपाधीक्षक चंदन पुरी ने बताया कि के पीरो थाना अंतर्गत बचरी पुल के समीप आरा-सासाराम रोड पर हुई इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों में से दस की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला मुख्यालय आरा स्थित सदर अस्पताल लाया गया है जबकि 12 अन्य को इलाज के लिए पीरो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.उन्होंने बताया कि बस पर क्षमता से अधिक लोगों के सवार थे. बस असंतुलित होकर सडक किनारे पलट गयी. दुर्घटना के बाद से बस का चालक फरार है.