पटना: बिहार सरकार ने छठ व्रतियों के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी के उपमहाप्रबंधक (जनसंपर्क) हरेराम पांडेय ने आज बताया कि बिजली कंपनियों ने इस आशय का निर्णय अपनी कारपोरेट सोशल रिस्पांसिब्लिटी के तहत लिया है.
उन्होंने बताया कि अस्थायी बिजली आपूर्ति के लिए सामान्य तौर पर अस्थायी बिजली कनेक्शन लेना पड़ता है लेकिन छठ बिहार में अत्यंत महत्वपूर्ण त्योहार है और इसके लिए सभी व्यवस्था सरकार तथा आम जनता के सहयोग से किया जाता है.
उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित पूजा समिति को विद्युत कार्यपालक अभियंता को एक आवेदन देना पडेगा जिसमें स्थान के साथ कितने लोड की आवश्यकता है, यह अंकित करना होगा.