बक्सर/इटाढ़ी . इटाढ़ी थाना क्षेत्र के शुक्रवलिया गांव स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर से मंगलवार की रात्रि अपराधियों ने अष्टधातु की राम, लक्ष्मण और जानकी की प्रतिमाएं लूट लीं. रात में ही ग्रामीणों ने इटाढ़ी थाने को सूचना दी. प्रतिमाओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख से अधिक आंकी जा रही है. घटना के बाद पुलिस पुजारी से पूछताछ कर रही है. हालांकि, अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस के अनुसार, शुक्रवलिया स्थित जानकी मंदिर में 50 वर्ष पूर्व राम, लक्ष्मण और जानकी की अष्टधातु से बनी प्रतिमाएं स्थापित की गयी थीं. तीनों प्रतिमाएं डेढ़-डेढ़ फुट लंबी थीं. ग्रामीणों ने बताया कि 50 वर्ष पूर्व तीनों प्रतिमाओं को 75 हजार में खरीदा गया था. हर दिन की तरह पुजारी राजेंद्र कुमार पांडेय अपने पुत्र के साथ मंदिर परिसर में सोये थे. रात्रि 12.30 बजे के आसपास हथियारबंद चार अपराधी मंदिर में प्रवेश कर गये. अपराधियों ने पुजारी को जगा कर चाबी मांगी. चाबी देने में आनाकानी करने पर अपराधियों ने पुजारी की पिटाई की और दरवाजा को तोड़ कर मंदिर में प्रवेश कर गये. अपराधी स्थापित राम, जानकी और लक्ष्मण की प्रतिमाओं को लेकर चलते बने. अपराधी प्रतिमा के मुकुट को ले जाने में सफल नहीं हुए. अपराधियों के जाने पर पुजारी ने इसकी सूचना धनजी तिवारी को दी. उसके बाद पूरे गांव में यह बात फैल गयी और लोग मंदिर की ओर दौड़ पड़े. इस बीच डीएसपी डॉ मो शिब्ली नोमानी ने बताया कि पुजारी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
BREAKING NEWS
राम-जानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां लूटीं
बक्सर/इटाढ़ी . इटाढ़ी थाना क्षेत्र के शुक्रवलिया गांव स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर से मंगलवार की रात्रि अपराधियों ने अष्टधातु की राम, लक्ष्मण और जानकी की प्रतिमाएं लूट लीं. रात में ही ग्रामीणों ने इटाढ़ी थाने को सूचना दी. प्रतिमाओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख से अधिक आंकी जा रही है. घटना के बाद पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement