21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नहीं, आरएसएस लड़ रहा चुनाव : पासवान

पटना: लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा है कि इस बार लोकसभा के चुनाव में भाजपा सिर्फ मुखौटा है. असल में उसकी जगह आरएसएस चुनाव लड़ रहा है. चुनाव जीतने के लिए हर तरह के हथकंडे आरएसएस द्वारा अपनाये जा रहे हैं और आगे भी अपनाये जायेंगे. बिहार में भाजपा की रैली के दौरान मारे […]

पटना: लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा है कि इस बार लोकसभा के चुनाव में भाजपा सिर्फ मुखौटा है. असल में उसकी जगह आरएसएस चुनाव लड़ रहा है. चुनाव जीतने के लिए हर तरह के हथकंडे आरएसएस द्वारा अपनाये जा रहे हैं और आगे भी अपनाये जायेंगे.

बिहार में भाजपा की रैली के दौरान मारे गये लोगों के परिवार से मिलने के लिए नरेंद्र मोदी को भेजा गया. लोगों की मौत पर भी उन्होंने राजनीति शुरू कर दी है. एनडीए शासन में बिहार में हर पंचायत में आरएसएस की शाखा खुल गयी.

आरएसएस को बिहार में मजबूत करने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद से किसी खास धर्म के लोगों को जोड़ा जा रहा है, जो उचित नहीं. लोजपा की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में श्री पासवान ने कहा कि लोजपा-राजद गंठबंधन पूरी मजबूती से लोकसभा चुनाव में उतरेगा. 23 फरवरी को गांधी मैदान में लोजपा की रैली होगी. 28 नवंबर को पार्टी के स्थापना दिवस के दिन की रैली को गांधी मैदान के सुरक्षा कारणों से आगे बढ़ा दिया गया है. 28 को अब श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में स्थापना दिवस मनेगा. इधर, बिहार में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने राज्यपाल डीवाइ पाटील को ज्ञापन भी सौंपा.

छठ मेला प्राधिकरण बने : श्री पासवान ने कुंभ मेला प्राधिकरण के तर्ज पर बिहार में छठ मेला प्राधिकरण बनाने की मांग की. दो दिन बाद छठ है और अभी तक सरकार की ओर से कोई व्यवस्था घाटों पर नहीं की गयी है. सिर्फ मुख्यमंत्री के भ्रमण से ही तैयारी नहीं हो जाती है. सांसद कोटे से उन्होंने जहां कहीं भी आंबेडकर छात्रवास बनाने के लिए राशि देने की घोषणा की, वहां काम शुरू नहीं हो सका. मेरी मांग है कि सांसद निधि का तत्काल उपयोग सरकार सुनिश्चित कराये. मौके पर लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान, विधायक जाकिर अनवर, प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, सूरजभान सिंह, रामचंद्र पासवान, महेश्वर सिंह, रामा सिंह, विजेंद्र चौधरी, सत्यानंद शर्मा, राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, ललन कुमार चंद्रवंशी, रोहित कुमार सिंह, उपेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें