22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू-भाजपा के बीच जुबानी ब्लास्ट

पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बम ब्लास्ट में घायल लोगों को सरकारी मदद नहीं मिलने पर क्षोभ व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पीएमसीएच में 98 घायल भरती हुए थे. कुछ लोग बाद में प्राइवेट अस्पताल में चले गये, कुछ डिस्चार्ज कर दिये गये. सरकार द्वारा चार दिन बाद घायलों की चिकित्सा […]

पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बम ब्लास्ट में घायल लोगों को सरकारी मदद नहीं मिलने पर क्षोभ व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पीएमसीएच में 98 घायल भरती हुए थे. कुछ लोग बाद में प्राइवेट अस्पताल में चले गये, कुछ डिस्चार्ज कर दिये गये. सरकार द्वारा चार दिन बाद घायलों की चिकित्सा के लिए 20-20 हजार की राशि भिजवायी गयी. अब तक मात्र 30 घायलों को ही सहायता राशि मिली है.

घायलों से नहीं हुई पूछताछ: उन्होंने कहा, बम ब्लास्ट की जांच की कार्रवाई काफी लचर तरीके से हो रही है. घायलों से पूछताछ तक नहीं की गयी है. पीएमसीएच में अब भी 27 लोगों का इलाज चल रहा है. दर्जनों लोग निजी अस्पतालों में भरती हैं. एनआइए की टीम भी उन तक नहीं पहुंची है. राजेश्वर अस्पताल में तीन, मदन अस्पताल में दो व चाणक्य अस्पताल में एक मरीज भरती है. पार्टी के कार्यकर्ता उनकी देखरेख व सेवा में जुटे हैं.

आज गायघाट पर अस्थि विसजर्न: श्री पांडेय ने बताया कि छह जिलों से शहीद पार्टी कार्यकर्ताओं का अस्थि जुलूस निकल चुका है. यह 29 जिलों की यात्र पूरी करते हुए मंगलवार को दोपहर 1.30 से 2.00 के बीच पटना पहुंचेगा. पार्टी मुख्यालय से अस्थि विसजर्न जुलूस आर ब्लॉक, करबिगहिया, पुराना बाइपास, अगमकुआं होते हुए गायघाट पहुंचेगा. वहां गंगा में अस्थि विसजर्न किया जायेगा. मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी, डॉ सीपी ठाकुर, नंद किशोर यादव, राधा मोहन सिंह आदि वरिष्ठ नेता रहेंगे. उन्होंने बताया कि जमुई के चकाई निवासी कृष्ण मुरारी दूबे घायल हो गये थे. उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां उनकी मौत हो गयी. उनके परिजनों को भी पार्टी की ओर से पांच लाख रुपये दिये जायेंगे.

जदयू को कार्यकर्ता नहीं मिल रहे: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जदयू को कार्यकर्ताओं का अभाव हो गया है. इसी कारण पार्टी के वरिष्ठ नेता व नीतीश सरकार के मंत्री श्याम रजक द्वारा ग्रामीण महिलाओं को एकत्र कर गिरिराज सिंह के सरकारी आवास पर प्रदर्शन के लिए भेजा गया.

प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने भी इसे स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी चूक इस बात की है कि प्रतिबंधित क्षेत्र होने के बावजूद बड़ी संख्या में एकत्र होकर महिलाएं वहां प्रदर्शन के लिए पहुंच गयीं. संजय गांधी जैविक उद्यान के समीप ही भाजपा नेता गिरिराज सिंह का आवास है, उससे कुछ ही दूरी पर मुख्यमंत्री आवास एवं राजभवन स्थित है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय मयूख, महामंत्री सूरज नंदन कुशवाहा, अशोक भट्ट व राजीव कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें