पटना: शिक्षा विभाग ने राज्य के 300 प्रारंभिक विद्यालयों को उत्कृष्ट घोषित किया है. इन्हें गांधी मैदान में 11 नवंबर को शिक्षा दिवस पर सम्मानित किया जायेगा. प्रतीक चिह्न् के रूप में नालंदा विवि के चित्र दिये जायेंगे. इन विद्यालयों की बाहरी दीवार पर भी प्रतीक चिह्न् की तसवीर बनेगी. विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने कहा कि कई चरणों की जांच के बाद सभी मानकों पर खरा उतरनेवाले 38 जिलों से 300 विद्यालयों का चयन हुआ है. हर विद्यालय की कुछ खास विशेषताओं के कारण इन्हें चयनित किया गया है. इस पर एक पुस्तिका का भी प्रकाशन किया गया है.
पुरस्कार लेने आयेंगे गांधी मैदान: विद्यालय के प्रधानाध्यापक, एक महिला शिक्षक व संबंधित विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष पुरस्कार लेने गांधी मैदान आयेंगे. इनके अलावा गया के अनुग्रह नारायण कन्या उच्च विद्यालय को पुरस्कृत किया जायेगा.
इस विद्यालय को राष्ट्रीय गुणवत्ता पर्षद का प्रमाणपत्र हासिल है,जो अपने स्तर को बरकरार रखे हुए है. मगध महिला कॉलेज को नैक का ‘ए’ ग्रेड व आरडीएस कॉलेज मुजफ्फरपुर, आरके कॉलेज मधुबनी, एमएस कॉलेज मोतिहारी व आरएम कॉलेज सहरसा को ‘बी’ ग्रेड हासिल करने के लिए भी सम्मानित किया जायेगा. प्रधान सचिव ने कहा कि 11 से 13 नंबर तक गांधी मैदान व श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस समारोह होगा. इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. पुलिस व जिला प्रशासन से विभाग लगातार संपर्क में है. मौके पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक एक चौधरी, प्रवक्ता आरएस सिंह समेत हसन वारिस, एके पांडेया व अजीत कुमार उपस्थित थे.