पटना: प्लस टू शिक्षकों के नियोजन पत्र वितरण का कार्य निर्धारित समय पर पूरा नहीं हो सका. शिक्षा विभाग अभ्यर्थियों में नियोजन पत्र वितरण का नया शिड्यूल एक सप्ताह में जारी करेगा. पूर्व में निर्धारित समय के अनुसार 28 अक्तूबर से सात नवंबर के बीच अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग कर उसी दिन नियोजन पत्र निर्गत करना था,लेकिन ऐसा नहीं हो सका. विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने कहा कि सभी नियोजन इकाइयों ने अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार कर ली है. विभाग इसकी समीक्षा कर रहा है. सप्ताह भर के अंदर नियोजन पत्र वितरण की तिथि घोषित कर दी जायेगी. 15 हजार प्लस टू शिक्षकों का नियोजन होना है.
अधियाचना इसी माह: प्रधान सचिव ने कहा कि व्याख्याताओं की नियुक्ति को लेकर सभी विश्वविद्यालय व अंगीभूत कॉलेजों को प्लान बना कर भेजने को कहा गया है. प्लान के तहत उन्हें यह बताना है कि विषय वार कितने व्याख्याताओं की जरूरत है. प्लान मिलने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना जायेगा. उम्मीद है कि नवंबर अंत तक अधियाचना भेज दी जाय. विभाग का लक्ष्य है कि 2014 के शैक्षणिक सत्र शुरू होने के पहले नये व्याख्याताओं की नियुक्ति कर दी जाय. निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना को लेकर नियमावली बन रही है. एक सप्ताह के अंदर विज्ञापन निकाल कर निजी विश्वविद्यालयों से आवेदन मांगा जायेगा, जो बिहार में शाखा स्थापित करना चाहते हैं.
कुलपति नियुक्ति शीघ्र: कुलपति व प्रतिकुलपति नियुक्ति की प्रक्रिया भी जारी है. सर्च कमेटी द्वारा उम्मीदवारों के आवेदनों की जांच की जा रही है. जल्द ही विश्वविद्यालयों को नये कुलपति-प्रतिकुलपति मिलेंगे.
पोशाक-साइकिल राशि: 15 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच विद्यालयों में शिविर लगा कर बच्चों में पोशाक,साइकिल व छात्रवृत्ति की राशि प्रदान की जायेगी. 75 फीसदी उपस्थिति जिन बच्चों की होगी,उन्हें यह राशि मिलेगी. विधान मंडल का सत्र चलने के कारण राशि वितरण के लिए पूर्व में निर्धारित एक दिसंबर से 15 दिसंबर की तिथि बढ़ा दी गयी है.