हैदराबाद : हैदराबाद के महेंद्र हिल्स इलाके में आज एक किशोरी के साथ बलात्कार की कोशिश के मामले में सेना के तीन जवानों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि सिकंद्राबाद में सैन्य आयुध कोर केंद्र में तैनात हवलदार लोक बहादुर चतरी और सिपाहियों तापस एम तथा सोलन एन पर 17 साल की एक लड़की ने कल रात सैन्य क्षेत्र में एकांत स्थान पर ले जाकर अभद्रता करने का आरोप लगाया था जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने कहा कि इससे पहले जवानों ने कथित तौर पर लड़की का दोपहिया वाहन और सेलफोन छीन लिया था.लड़की ने अपनी शिकायत में यह आरोप भी लगाया कि जवानों ने उसके दोस्त को पीटा. बाद में दोस्त ने स्थानीय लोगों को जानकारी दी जिन्होंने वहां पहुंचकर तीनों जवानों को पकड़ लिया. बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया.