शेरघाटी : शेरघाटी जेल रोड स्थित हेमजापुर मुहल्ले में शुक्रवार की देर रात कुत्तों ने पांच वर्षीय विकलांग बच्चे कायनात को नोच-नोच कर मार डाला. वह मो नेयाजुद्दीन का पुत्र था. घटना के वक्त उसके माता-पिता पास में ही उर्स मेले में शरीक होने गये थे. घर के एक कमरे में कायनात जमीन पर सोया था, जबकि दो बड़े भाई पलंग पर. जानकारी के अनुसार, मो नेयाजुद्दीन ड्राइविंग कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उन्हें पांच बेटे व चार बेटियां हैं.
कायनात सबसे छोटा बेटा था. नेयाजुद्दीन को इंदिरा आवास योजना के तहत घर मिला था. शुक्रवार की रात कायनात जमीन पर सोया था. छह वर्षीय चांद मोहम्मद व सात वर्षीय वसीम इमाम को पलंग पर सुला कर नेयाजुद्दीन पत्नी के साथ उर्स मेले में शरीक होने गये थे. लेकिन, घर का दरवाजा बाहर से लॉक नहीं किया था. इस बीच, उनके घर में एक कुत्ता घुस आया व कायनात को घसीटते हुए पास स्थित एक गड्ढे में लेकर चला गया.
इसके बाद कुत्तों ने बच्चे की जान नोच-नोच कर ले ली. इधर, देर रात घर लौटने के बाद नेयाजुद्दीन ने कायनात को नहीं देखा, तो उसकी खोज शुरू की. काफी देर बाद कुत्तों के बीच कायनात को मरा हुआ पाया गया. इस घटना की खबर हेमजापुर सहित आसपास के मुहल्लों में जंगल में आग की तरह फैल गयी. बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गये. शनिवार को आसपास के मुहल्लेवासियों ने मिल कर मृत बच्चे को दफन कर दिया.