22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटाखे से हाथ जले, तो करें फोन

पटना: जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से दीपावली में राजधानी के विभिन्न इलाकों में चलंत मेडिकल टीम की व्यवस्था की गयी है. टीम में एक डॉक्टर, एक पारा मेडिकल स्टाफ एंबुलेंस के साथ राजधानी के सभी अस्पतालों में तैनात रहेंगे. पीएमसीएच व शहरी अस्पतालों में 24 घंटे डॉक्टर अपने रोस्टर के मुताबिक काम करेंगे, ताकि […]

पटना: जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से दीपावली में राजधानी के विभिन्न इलाकों में चलंत मेडिकल टीम की व्यवस्था की गयी है. टीम में एक डॉक्टर, एक पारा मेडिकल स्टाफ एंबुलेंस के साथ राजधानी के सभी अस्पतालों में तैनात रहेंगे. पीएमसीएच व शहरी अस्पतालों में 24 घंटे डॉक्टर अपने रोस्टर के मुताबिक काम करेंगे, ताकि दुर्घटना में घायल लोगों का उपचार हो सके. पीएमसीएच में दिवाली पर घालय हुए लोगों के लिए प्लास्टिक सजर्री विभाग में विशेष व्यवस्था की गयी है.

पीएमसीएच में आपदा के लिये 14 बेड और पटाखा से घायलों के लिए बर्न वार्ड में आठ बेड लगाये लगाये गये हैं. वहीं शहरी अस्पतालों में भी आपदा को ध्यान में रखते हुए हर अस्पताल में पांच बेड लगाये गये हैं. इसके लिए इमरजेंसी में काम आनेवाली दवाइयां, एंबुलेंस, चिकित्सक, नर्स का रोस्टर पूरी तरह से तैयार है.
दीपावली पर विभिन्न इलाकों में तैनात रहेगी चलंत मेडिकल टीम
पटना सिविल सर्जन : 9470003600
पीएमसीएच अधीक्षक : 9470003549
न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल ( निदेशक) : 9470003587
राजवंशी नगर अस्पताल (निदेशक) : 9470003586
राजेंद्रनगर अस्पताल (प्रभारी) : 9470003595
गर्दनीबाग अस्पताल ( प्रभारी) : 9470003584
मगध हॉस्पिटल : 0612- 2690047, 2690046
राजेश्वर हॉस्पिटल : 0612- 2355500, 6992982
जगदीश मेमोरियल हॉस्पिटल : 0612- 6560001-3
श्री साईं हॉस्पिटल : 0612- 2360236, 2360237
कुर्जी हॉस्पिटल : 0612-2262540, 2262516
आइजीआइएमएस : 0612-2287225, 2287152
आइजीआइसी : 0612-2300845, 2371470
दीपावली को लेकर अस्पतालों में विशेष व्यवस्था रहेगी. अगर किसी भी अस्पताल में चिकित्सक ड्यूटी से नदारद मिले, तो, तुरंत हमारे नंबर पर फोन करें. रोस्टर के मुताबिक ड्यूटी बांट दी गयी है.
डॉ लखींद्र प्रसाद, सिविल सर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें