22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपीजी की तर्ज पर मोदी को मिलेगी सुरक्षा

पटना :पटना बम धमाकों के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में वृद्धि कर दी गयी है. अब उन्हें प्रधानमंत्री के जैसी सुरक्षा मिलेगी. हालांकि उन्हें अभी एसपीजी सुरक्षा नहीं दी गयी है, लेकिन उन्हें उसी तर्ज पर सुरक्षा दी जायेगी. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात पटना पहुंच रहे हैं. कल […]

पटना :पटना बम धमाकों के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में वृद्धि कर दी गयी है. अब उन्हें प्रधानमंत्री के जैसी सुरक्षा मिलेगी. हालांकि उन्हें अभी एसपीजी सुरक्षा नहीं दी गयी है, लेकिन उन्हें उसी तर्ज पर सुरक्षा दी जायेगी.

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात पटना पहुंच रहे हैं. कल वे हेलीकॉप्टर के जरिये उन जिलों का दौरा करेंगे, जहां के लोग पटना धमाके में मारे गये हैं. इस बार प्रदेश सरकार मोदी के दौरे को लेकर पूरी तरह तैयार है और वह इस बात का ध्यान रख रही है कि सुरक्षा में कोई चूक न हो. बावजूद इसके मोदी के साथ गुजरात पुलिस के दो डीआईजी, 12 डीएसपी और कई सुरक्षा जवान बिहार आ रहे हैं.

शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे. राजकीय अतिथिशाला में रात्रि विश्रामकरेंगे.शनिवार सुबह भाजपा के स्थानीय नेताओं संग हेलीकॉप्टर से पटना, कैमूर, गोपालगंज, सुपौल, बेगूसराय और नालंदा में रैली के दिन सीरियल ब्लास्ट में मारे गये लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. राज्य सरकार ने उन्हें राजकीय अतिथि घोषित कर सुरक्षा के सभी प्रबंध करने का निर्देश जारी किया है. उन्हें स्कॉट पायलट और बुलेटप्रूफ वाहन सहित जरूरी सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी.

मंत्रिमंडल समन्वय विभाग ने इसके लिए सभी छह डीएम को इस आशय का पत्र भेज कर मोदी के कार्यक्रम की सूचना दी है. मंत्रिमंडल सचिव, प्रधान सचिव, डीजीपी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने सभी डीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया है.

राज्य सरकार के अतिथि होंगे

शनिवार का कार्यक्रम

– 7:05 बजे सुबह हेलीकॉप्टर से पटना के गौरीचक थाने के कामराजी गांव पहुंचेंगे.

– 8:35 बजे कैमूर के करमचंद थाने के निसिजा गांव पहुंचेंगे.

– 10:10 बजे गोपालगंज के हथुआ प्रखंड के धनेश गांव पहुंचेंगे.

– 11:10 बजे सुपौल के राघोपुर थाने के सिमराही गांव पहुंचेंगे.

– 1:50 बजे बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाने के बरियारपुर गांव पहुंचेंगे.

– 3:00 बजे नालंदा के सरमेरा थाने के अहियापुर मुरहारी गांव के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

– 4:15 बजे पटना से अहमदाबाद रवाना हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें