22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह लोगों को सौंपा गया था मोदी को मारने का काम!

मोतिहारी : पटना में पिछले 27 अक्तूबर को भाजपा की हुंकार रैली के दौरान हुए सिलसिलेवार धमाकों में गिरफ्तार प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदीन के एक संदिग्ध ने यह खुलासा किया है कि इन धमाकों को अंजाम देने का जिम्मा छह लोगों को दिया गया था.पूर्वी चंपारण जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(एसएसपी)विनय कुमार ने बताया कि […]

मोतिहारी : पटना में पिछले 27 अक्तूबर को भाजपा की हुंकार रैली के दौरान हुए सिलसिलेवार धमाकों में गिरफ्तार प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदीन के एक संदिग्ध ने यह खुलासा किया है कि इन धमाकों को अंजाम देने का जिम्मा छह लोगों को दिया गया था.पूर्वी चंपारण जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(एसएसपी)विनय कुमार ने बताया कि पटना सिलसिलेवार धमाका मामले में गिरफ्तार ताबिश न्याज उर्फ अरशद अंसारी ने यह खुलासा किया है कि इन धमाकों को अंजाम देने का जिम्मा छह लोगों को दिया गया था.

ताबिश को बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के कल्यानपुर थाना अंतर्गत अलौला गांव से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उसे पटना लाए जाने पर कल न्यायिक दंडाधिकारी प्रबाल दत्ता ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी और उच्च शिक्षा ग्रहण कर चुके ताबिश ने सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूछताछ के दौरान यह भी खुलासा किया था कि इन धमाकों को अंजाम दिए जाने के बाद विस्फोट करने में शामिल सभी छह व्यक्ति आगे की रणनीति बनाने उसके गांव अलौला में इकठ्ठा होने वाले थे.

विनय ने बताया कि ताबिश ने पटना में हुए सिलसिलेवार धमाकों के पूर्व सुबह में इन धमाकों के मुख्य आरोपी इम्तेयाज अंसारी से फोन पर बात की थी. उन्होंने बताया कि ताबिश जो कि रांची में एक कोचिंग संस्थान चलाता था, उसका झारखंड राज्य के ध्रुबा इलाका निवासी इम्तेयाज से नजदीकी संबंध थे.

विनय ने कहा कि ताबिश ने पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि इम्तेयाज इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी तहसीन अख्तर उर्फ मोनू और हैदर के साथ मिलकर संभवत: बोधगया सिलसिलेवार बम धमाकों को अंजाम दिया है क्योंकि बोधगया धमाके में इस्तेमाल टाईमर में जो घडी इस्तेमाल की गयी थीं वैसी ही घडी पटना सिलसिलेवार धमाके बाद इम्तेयाज के घर से तलाशी के समय बरामद की गयी.

पूर्वी चंपारण जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि गत 27 अक्तूबर को पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॅार्म संख्या दस के एक शौचालय में विस्फोट के बाद इम्तेयाज की गिरफ्तारी के समय उसके जेब से बरामद कागज के एक टुकडे पर ताबिश सहित उसके अन्य नजदीकी सहयोगियों के फोन नंबर लिखे थे और उसी के आधार पर ताबिश को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने पूर्वी चंपारण जिला में अन्य आतंकियों के शरण लेने की आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि पटना सिलसिलेवार धमाका मामले में मुख्य आरोपियों में से एक के गिरफ्तार हो जाने के बाद वे सतर्क हो गए होंगे.

पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल से गत 29 अगस्त को इंडियन मुजाहिदीन के सह संस्थापक यासीन भटकल की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विनय ने कहा कि देश में विध्वसंक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए यह जिला इंडियन मुजाहिदीन के रडार पर हो सकता है इसलिए पूरे पूर्वी चंपारण में हाई अलर्ट कर दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि किसी संदिग्ध वस्तु के पडा मिलने पर उसके प्रति लोगों को जागरुक करने तथा उसके बारे में पुलिस को सूचना दिए जाने को लेकर जिला पुलिस द्वारा प्रचार सामग्री तैयार करवा जा रही है.

उल्लेखनीय है कि पटना के गांधी मैदान में भाजपा की हुंकार रैली को उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के संबोधित किए जाने के पूर्व हुए सिलसिलेवार धमाकों में छह लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 82 अन्य घायल हो गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें