पटना : बिहार के राज्यपाल डा डीवाई पाटिल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पटना के चितकोहरा के निकट पटेल चौक पर बल्लभ भाई पटेल प्रतिमा प्रांगण में आयोजित राजकीय जयंती समारोह के दौरान उनके आदमकद प्रतिमा पर पाटिल और नीतीश ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर राज्य के खादय एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक, उद्योग मंत्री रेणु कुमारी कुशवाहा सहित कई अन्य सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी दिवगंत पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने आरती पूजन, भजन-कीर्तन एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये.