21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासनिक उदासीनता की भेंट चढ़ा युवा महोत्सव

गोपालगंज. जिला मुख्यालय के आंबेडकर भवन में आयोजित दो दिवसीय युवा महोत्सव के नाम पर जिला प्रशासन द्वारा कोरम पूरा किया जा रहा है. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा जिले के युवाओं की प्रतिभा और कला को आंकने के लिए युवा महोत्सव का आयोजन किया गया था. लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव में जिले […]

गोपालगंज. जिला मुख्यालय के आंबेडकर भवन में आयोजित दो दिवसीय युवा महोत्सव के नाम पर जिला प्रशासन द्वारा कोरम पूरा किया जा रहा है. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा जिले के युवाओं की प्रतिभा और कला को आंकने के लिए युवा महोत्सव का आयोजन किया गया था. लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव में जिले के प्रतिभावान कलाकार शामिल नहीं हो सके. हालांकि जिल प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर पांच सदस्यीय आयोजन कमेटी का गठन किया गया था. लेकिन जिला प्रशासन के पांच अधिकारियों में से किसी ने इस कार्यक्रम की सुधी लेने आंबेडकर भवन नहीं पहुंच सके. वहीं, कार्यक्रम का शुभारंभ भी पांच घंटे विलंब से हुआ. ऐसे में जिले के प्रतिभावान कलाकारों को प्रोत्साहित करने में प्रशासन क े सहयोग का अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसे तो आठ प्रकार के कला का प्रदर्शन युवा महोत्सव में करना था. लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव में किसी प्रतियोगिता में दो तो किसी में एक भी कलाकार शामिल नहीं हुए. जो भी कला का प्रदर्शन हो रहा था, वह भी आपसी राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप की भेंट चढ़ गयी. शामिल कलाकार भी निर्णायक मंडल के निर्णय से संतुष्ट नहीं दिखे.

नहीं पहुंचे निर्णायक मंडल
युवा महोत्सव में विभिन्न कला प्रदर्शनों में निर्णायक की भूमिका निभाने के लिए आयोजन समिति के द्वारा छह कला प्रदर्शनों के लिए तीन सदसीय निर्णायक मंडल का गठन किया गया था. जिसमें कुल 18 निर्णायक मंडल के सदस्य बनाये गये थे जिनमें से मात्र छ: सदस्य ही शामिल हो सके. वे भी सभी एक साथ बैठ कर किसी भी कला में अपना निर्णय नही दे सके. ऐसे में जैसे तैसे निर्णय देकर कलाकारों का चयन किया जाता रहा.
आयोजन समिति के नही थे सदस्य युवा महोत्सव के आयोजन समिति के अध्यक्ष डीडीसी राम विलास चौधरी, सदस्य सदर अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां, प्रभारी सामान्य शाखा, वरीय प्रभारी जिला नजारत शाखा भी युवा महोत्सव में उपस्थित नही हो सके. वही निर्णायक मंडल के सदस्य पंकज कुमार, सुनील कुमार दुबे, कृष्ण कुमार, राजेश्वर प्रसाद और डीपीआरओ नागेंद्र कुमार गुप्ता जैसे तैसे कलाकारों का चयन कर रहे थे.
सितार वादन में कृति कुंज चयनित
सितार वादन में गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ की छात्र कृति कुंज ने प्रथम स्थान पर युवा महोत्सव में चयनित हुई. वह सितार वादन के क्रम में राग यमन प्रस्तुत की, जिसे उपस्थित लोगों ने और निर्णायक मंडलों ने काफी सराहा और उसे राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होने के लिए चयनित किया गया. जबकि एक्सटेंपोर में रवि कुमार प्रथम, रंजीत कुमार द्वितीय, ज्ञान प्रकाश चौबे तृतीय और रोशन कुमार चतुर्थ स्थान पर रहे. जबकि पेंटिग कला में शामिल कलाकारों ने निर्णायक मंडल की भूमिका पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए युवा महोत्सव से वापस चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें