Advertisement
जला ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए महिलाओं ने जताया विरोध
गोपालगंज. एक वर्ष से जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने की राह देख रही महिलाओं का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा. सदर प्रखंड के कोटवा पश्चिम टोले की महिलाओं ने सड़क पर उतर कर ट्रांसफॉर्मर के लिए विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. यहां विगत एक वर्ष से ट्रांसफॉर्मर खराब पड़ा है. इसके बाद ग्रामीणों ने विद्युत विभाग […]
गोपालगंज. एक वर्ष से जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने की राह देख रही महिलाओं का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा. सदर प्रखंड के कोटवा पश्चिम टोले की महिलाओं ने सड़क पर उतर कर ट्रांसफॉर्मर के लिए विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. यहां विगत एक वर्ष से ट्रांसफॉर्मर खराब पड़ा है. इसके बाद ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को आवेदन दिया था. इस पर विद्युत विभाग के कर्मी जाकर ट्रांसफॉर्मर को उतार कर वहीं जमीन पर छोड़ दिया. तब से आज तक न तो ट्रांसफॉर्मर उतार कर ले जाया गया और न ही नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. इसके लिए ग्रामीणों ने कई बार विद्युत विभाग को आवेदन भी दिया है. प्रदर्शन में आये लोगों का कहना था कि यदि विभाग ने एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं की, तो वे विद्युत कार्यालय का घेराव करेंगे. प्रदर्शन करनेवालों में लालमुनी देवी, कांति देवी, लीलावती देवी, धर्मराजो देवी, ओमप्रकाश, पप्पू कुमार, सोमनाथ, महबूब आलम, मुन्ना कुमार आदि लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement