पटना:गांधी मैदान में भाकपा माले की होने वाली ‘खबरदार रैली’ अब "वीरचंद पटेल पथ"पर होगी. भाकपा माले ने जिला प्रशासन के द्वारा जारी निर्देश का पालन करते हुए रैली का स्थान बदला है. गौरतलब है कि कल भाकपा माले की ओर से ‘गांधी मैदान’ में खबरदार रैली का आयोजन किया जाना था.
आज पटना के गांधी मैदान से तीन जिंदा बम बरामद होने के बाद से ही इस रैली पर प्रश्न चिन्ह लग गया था,बाद में सुरक्षा कारणों के चलते जिला प्रशासन ने रैली के जगह को बदलने के लिए भाकपा पार्टी को निर्देश दिए. जिसके बाद भाकपा ने इस रैली को "वीरचंद पटेल पथ" पर करने का निर्णय लिया. इस रैली को सफल बनाने के लिए भाकपा कार्यकर्ता कई दिनों से प्रचार कार्यक्रम में लगे हुए हैं. शहर के सभी प्रमुख स्थलों पर दीवार लेखन एवं जिला भर में 300 से अधिक फेस्टून तथा दर्जन भर बड़े तोरणद्वार भी बन चुके हैं.