गोपालगंज. रोटी की तलाश में नाइजीरिया गये गोपालगंज के युवक की इलाज के अभाव में मौत हो गयी. शव घटना के 15 दिन बाद गांव पहुंचा तो पूरे इलाके के लोग देखने के लिए उमड़ पड़े. घटना से बेसुध इलाके के लोग परिजनों को संभालने में लगे थे. सदर प्रखंड के रजोखर गांव में चंद्रिका शर्मा के घर पर लोगों की भीड़ जुटी थी. दरअसल नाइजीरिया में हुई हरकेश शर्मा (20) की मौत से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा था. कर्ज लेकर चंद्रिका शर्मा घर की माली हालत ठीक करने के लिए बेटे को विदेश भेजा था. विदेश जाने के बाद बेटे की कमाई भेजने की आस परिजनों को थी. लेकिन इसी बीच उसकी मौत हो गयी. मां शांति देवी बार-बार बेहोश जा रही थी. उसकी भाभी फूलमति देवी की हालत भी गंभीर है. गांव के लोग उसे समझाने में लगे हुए थे. चंद्रिका शर्मा को चार बेटा है, जिसमें सबसे होनहार हरकेश ही था.
Advertisement
नाइजीरिया में इलाज के अभाव में युवक की मौत
गोपालगंज. रोटी की तलाश में नाइजीरिया गये गोपालगंज के युवक की इलाज के अभाव में मौत हो गयी. शव घटना के 15 दिन बाद गांव पहुंचा तो पूरे इलाके के लोग देखने के लिए उमड़ पड़े. घटना से बेसुध इलाके के लोग परिजनों को संभालने में लगे थे. सदर प्रखंड के रजोखर गांव में चंद्रिका […]
कंपनी के खिलाफ साथियों ने किया था हंगामा
युवक की मौत के बाद कंपनी में कार्यरत करीब दो सौ भारतीय युवकों ने काम छोड़ कर परिसर में ही धरना पर बैठ गये थे. उन्हें बंधक बना लिया गया था. खाना-पीना भी नहीं दिया जा रहा था. उन युवकों में अधिकांश बिहार और उतर प्रदेश के थे. इधर, मौत की खबर आते ही परिजनों ने ग्रामीणों के साथ डीएम को आवेदन देकर शव मंगाने की गुहार लगायी. युवक नाइजीरिया के अंबुजा शहर में काम करने के लिए गत 24 मार्च, 2013 को गया था. पिछले एक माह से बुखार से पीड़ित था. इलाज क राने की जिम्मेवारी कंपनी की थी. कंपनी के अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. वेतन की पैसा भी नही दिया जाता था कि वह इलाज करा सके. 13 अक्तूबर को वह काम के दौरान ही इलाज के अभाव में मर गया. उसके साथ काम करनेवाले हथुआ थाना क्षेत्र के बरी देवरिया के रहने वाले रंजीत शर्मा के नेतृत्व में कंपनी के खिलाफ बिहार और यूपी के 200 से अधिक कर्मचारी काम छोड़ कर धरना पर बैठ गये. इसकी खबर जब कंपनी के मालिक को मिली तो सभी को बंधक बना लिया गया था. डीएम कृष्ण मोहन ने इस पूरे मामले में विदेश मंत्रलय को रिपोर्ट भेज कर हस्तक्षेप करने की अनुशंसा की थी. वहीं, बंधक बने युवकों को भी मुक्त करने की कार्रवाई चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement